सेफ्टी सेमिनार में सुरक्षित ट्रेन संचालन पर हुआ मंथन
संगठन की मजबूती पर दिया बल -संगठन की मजबूती पर दिया बल मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) एनसीआर जोन की कार्यकारि
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) एनसीआर जोन की कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को जोनल अधिवेशन और रेल संरक्षा में सुधार के लिए संरक्षा सेमिनार का आयोजन रेलवे ग्राउंड कम्युनिटी हॉल में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीआर जोन के अध्यक्ष कामरेड सीपी सिंह ने की। मुख्य अतिथि केन्द्रीय महासचिव कामरेड केसी जेम्स रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड रामशरण व केन्द्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड एमसी पांडे ने किया। कार्यक्रम में सदस्य सीडब्ल्यूसी कामरेड पिंटू लाल मीणा, शाखा सचवि ओम प्रकाश मीणा, मेघ सिंह, सुभाष तोमर, सोनू मीणा, सेवा राम मीणा इत्यादि शामिल हुए। इस दौरान संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया गया। सेमिनार में वक्ताओं ने रेल दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रेल संरक्षा हित में सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मालगाड़ी क्रु की अधिकतम ड्यूटी साइन ऑन से साइन ऑफ तक 8 घंटे और कोचिंग क्रु की ड्यूटी 6 घंटे सीमित की जाए। लगातार दो नाइट ड्यूटी के बाद नाइट रेस्ट दिया जाए। आवधिक व साप्ताहिक विश्राम 16 से 30 घंटे मिलना चाहिए, वर्तमान में नॉन सेफ्टी कर्मचारी से भी कम विश्राम मिलता है। लोको (इंजन) कैबिन में एयर कंडीशन, ट्वॉइलाट, टूल बॉक्स, फॉग सेफ उपकरण (एफएसडी), महिला रनिंग कर्मियों (क्रु) के लिए लोको में टायलेट रनिंग रूम एवं लॉबी में उचित सुविधाएं बढ़ाई जाएं। वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) बहाल की जानी चाहिए। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।