ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा24 को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

24 को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन होगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम किया जाएगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश...

24 को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 22 Jan 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन होगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम किया जाएगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जाएगा।

सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर कार्यक्रम कराया जाएगा। इसमें प्रदेश एवं जनपद के गौरवशाली इतिहास, चौरी-चौरा की घटना तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनपद के योगदान, शहीद स्मारकों एवं स्थलों, देश की आजादी से जुड़े लोकगीतों, प्रदेश की समृद्विशाली संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों का होना प्रस्तावित है। 24 जनवरी को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन का जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें