ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराएआईजी की कमेटी बताएगी कहां खड़े होंगे ऑटो टैक्सी

एआईजी की कमेटी बताएगी कहां खड़े होंगे ऑटो टैक्सी

मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले ऑटो टैक्सियों को तरीके से खड़ा कराया...

एआईजी की कमेटी बताएगी कहां खड़े होंगे ऑटो टैक्सी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 25 May 2019 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जंक्शन रेलवे स्टेशन के तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले ऑटो टैक्सियों को तरीके से खड़ा कराया जाएगा। इसक निर्धारण करने के लिए स्टेशन डायरेक्टर ने डीसीआई के नेतृत्व में तीन सदस्यीय स्टेशन इम्प्रुवमेंट कमेटी (एसआईजी) का गठन किया है। इस कमेटी में डीसीआई के अलावा आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक और आईओडब्ल्यू शामिल होंगे। कमेटी स्थलीय निरीक्षण कर वाहनों की संख्या का निर्धारण करेगी। इसके बाद उतने ही वाहन उस सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े हो सकेंगे। स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि जंक्शन की प्रथम एंट्री पर ही ऑटो टैक्सी चालक जमे रहते हैं। सेकंड और थर्ड एंट्री पर ऑटो टैक्सियों की संख्या यात्रियों के मुकाबले कम रहती है। प्रथम एंट्री पर अधिक वाहन खड़े हो जाने के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। सेकंड और थर्ड एंट्री पर यात्री वाहन के लिए भटकते हैं। एसआईजी की रिपोर्ट के बाद सभी एंट्रियों पर वाहनों की संख्या निर्धारित कर दी जाएगी। इससे प्रथम एंट्री की यातयात व्यवस्था में भी सुधार होगा। कमेटी एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें