Agricultural Market Committee Prepares for Super Market Auction Amid High Prices फिर होगी सुपर मार्केट की 25 दुकानों की नीलामी, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAgricultural Market Committee Prepares for Super Market Auction Amid High Prices

फिर होगी सुपर मार्केट की 25 दुकानों की नीलामी

Mathura News - कृषि उत्पादन मंडी समिति ने सुपर मार्केट दुकानों की नीलामी के लिए 7 जनवरी की तिथि तय की है। पिछले एक दशक से दुकानों की ऊंची कीमतें (34 लाख रुपए प्रति दुकान) नीलामी में बाधा बन रही हैं। व्यापारी कीमतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 31 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on
फिर होगी सुपर मार्केट की 25 दुकानों की नीलामी

कृषि उत्पादन मंडी समिति का सुपर मार्केट बाजार से भी ऊंचे दर्जे का साबित हो रहा है। यहां दुकानों की ऊंची कीमत के चलते एक दशक बाद भी उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है। अब फिर से मंडी समिति ने दुकानों की नीलामी की तैयारी की है। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृषि मंडी में करीब दस वर्ष पूर्व राजमार्ग की ओर एक सुपर मार्केट बनाया गया था। इसमें कुल 25 दुकानें एवं उन दुकानों के आगे बरामदा निर्माण किया गया। बेहद उम्दा किस्म की बड़ी दुकान एवं बरामदा निर्माण के बावजूद आज तक उन दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी है। इसके लिए अब तक करीब एक दर्जन बार सुपर मार्केट की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया कराई गई थी, लेकिन एक भी बार एक भी व्यापारी ने एक भी दुकान की नीलाम में रुचि नहीं दिखाई है। अब मंडी समिति ने पुन: इनकी नीलामी के लिए सात जनवरी की तिथि तय की है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

34 लाख रुपए प्रति दुकान कीमत

सुपर मार्केट में प्रति दुकान की न्यूनतम कीमत करीब 34 लाख रुपए तय होने के कारण इनकी नीलामी नहीं हो पा रही है। व्यापारी हर नीलामी के दौरान इन दुकानों की कीमतें कम करने की मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद कीमत कम न होने के कारण उनकी नीलामी नहीं हो पा रही है।

अन्य 18 दुकानें भी होंगी नीलाम

सुपर मार्केट की दुकानों के साथ मंडी समिति ने गल्ला मंडी परिसर में ब एवं स श्रेणी की छह दुकानें, वृंदावन की फूल मंडी में स श्रेणी की सात दुकानें, गोवर्धन उपमंडी में स श्रेणी की पांच दुकान सहित कुल 18 दुकानें भी नीलाम की जाएंगी। इनमें गोवर्धन में एक दुकान एफपीओ के लिए आरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।