ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानिरस्त हुए मुड़िया पूर्णिमा मेला पर प्रशासन ने भीड़ रोकने को बनाया प्लान

निरस्त हुए मुड़िया पूर्णिमा मेला पर प्रशासन ने भीड़ रोकने को बनाया प्लान

गोवर्धन। कोरोना बीमारी के चलते पहली बार राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त होने के बाद 1 जुलाई से 5 जुलाई तक परिक्रमा व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। गोवर्धन में भीड़ को रोकने के लिए प्लान के...

निरस्त हुए मुड़िया पूर्णिमा मेला पर प्रशासन ने भीड़ रोकने को बनाया प्लान
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 29 Jun 2020 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना बीमारी के चलते पहली बार राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त होने के बाद 1 जुलाई से 5 जुलाई तक परिक्रमा व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। गोवर्धन में भीड़ को रोकने के लिए प्लान के तहत बैरियर लगाये गये हैं। शाम को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने भी परिक्रमा मार्गका निरीक्षण किया।इस बार मुड़िया पूर्णिमा मेला एक से पांच जुलाई को लगना था। विश्वव्यापी कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा द्वारा प्रमुख मंदिरों के सेवायत व नगर पंचायत अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों से बैठक करने के बाद मेला निरस्त करने के आदेश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने भी आदेश जारी किये हैं। मेला के पांच दिन में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। कोरोना काल में पहले से ही गिरिराज जी की परिक्रमा बंद है। अगर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश हुआ तो कोरोना संक्रमण का खतरा बन जाएगा। इसके लिए गोवर्धन को जोड़ने वाली सीमाओं के बाहरी क्षेत्र में 14 व अंदर दस बैरियर बनाये गये हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं में भीड़ को रोकने के लिए 20 प्रभारी थाना निरीक्षक, 20 उपनिरीक्षक, 120 हैड कांस्टेबल, 20 महिला कांस्टेबल, 20 ट्रैफिक पुलिसकर्मी के अलावा सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें