ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराब्लड बैंकों पर रेट लिस्ट न मिलने होगी कार्रवाई

ब्लड बैंकों पर रेट लिस्ट न मिलने होगी कार्रवाई

ब्लड बैंकों पर रेट लिस्ट न मिलने पर कार्रवाई होगी। डेंगू की बीमारी फैलने पर प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ने पर विभाग सक्रिय हो गया है। सूचना मिल रही है...

ब्लड बैंकों पर रेट लिस्ट न मिलने होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 09 Oct 2021 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्लड बैंकों पर रेट लिस्ट न मिलने पर कार्रवाई होगी। डेंगू की बीमारी फैलने पर प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ने पर विभाग सक्रिय हो गया है। सूचना मिल रही है कि कुछ रेट से अधिक पैसे मरीज के परिजनों से ले रहे हैं।

वायरल बुखार एवं डेंगू बुखार के कारण अधिकतर मरीजों की प्लेटलेट्स घट रही हैं। चिकित्सक परिजनों से इसकी डिमांड कर रहे हैं। प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ रही है। इसको लेकर मरीज के परिजन किसी भी कीमत पर ब्लड एवं प्लेटलेट्स लेने को तैयार हैं। किसी के पास डोनर नहीं होता तो किसी के पास अन्य समस्या। इसी का फायदा कुछ ब्लड बैंक संचालक उठा रहे हैं। अब ब्लड बैंकों के अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी जाएंगी। निरीक्षण किसी भी समय जरूरत मंद बनकर भी हो सकता है। ब्लड से सम्बन्धित रेट लिस्ट भी चेक की जाएगी। होल ब्लड पैक्ड रेड सेल्स 1450 यूनिट प्रति यूनिट, प्लेटलेट्स जम्बो पैक 11000 रुपये, प्लाज्मा फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा 400 रुपये हैं। एडंवास टेक्नोलॉजी केमी मशीन की टेस्टिंग रेट अलग हैं। ब्लड बैंक यह धनराशि ले सकते हैं। जनपद में आठ ब्लड बैंक संचालित हैं। सद्भावना गोवर्धन चौराहा, कल्याण ब्लड बैंक महोली रोड,रोटरी ब्लड बैंक अलवरपुल के पास,लाइफ केयर हाइवे प्लाजा के सामने,जिला अस्पताल,मां केला ब्लड बैंक आदि संचालित हैं। औषधि निरीक्षक एके आनंद ने बताया कि ब्लड बैंक पर रेट लिस्ट लगाना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान लिस्ट एवं अन्य कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें