ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी दे दो लाख वसूलने की आरोपी पकड़ी

दुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी दे दो लाख वसूलने की आरोपी पकड़ी

मथुरा। एक शिक्षक को मोबाइल से बुलाकर दुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए उससे दो लाख रुपये हड़पने के मामले की आरोपी को गोवर्धन पुलिस ने गिरफ़्तार कर चालान किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही...

दुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी दे दो लाख वसूलने की आरोपी पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 16 Jan 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एक शिक्षक को मोबाइल से बुलाकर दुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए उससे दो लाख रुपये हड़पने के मामले की आरोपी को गोवर्धन पुलिस ने गिरफ़्तार कर चालान किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।गुरुवार को एसपी सिटी अशोक कुमार मीना ने बताया कि 13 दिसंबर को मगोर्रा निवासी उदयवीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक महिला व अन्य ने मोबाइल फोन पर बुलाया था। उन्होंने उसके फोटो आदि खींचने की बात करते हुए दुराचार के मुकदमे में फंसाकर बदनाम करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने अपने गांव के रिश्तेदार पूर्व प्रधान अशोक से दो लाख रुपये मंगवाकर इन्हें दिये थे। एसएसपी के निर्देशन में सीओ गोवर्धन वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की विवेचना के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गयी। गुरुवार सुबह प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन लोकेश सिंह भाटी, एसएसआई भीम सिंह जावला, उप निरीक्षक सोनू सिंह ने दबिश देकर छाता क्षेत्र निवासी सुनीता को घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चार हजार रुपये बरामद कर चालान किया। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में पकड़ी महिला ने स्वीकारा कि उसके हिस्से में दस हजार रुपये आये थे। मुरारी लाल, मधु शर्मा उर्फ शबनम के हिस्से में एक लाख, कृष्ण मुरारी के हिस्से में 60 हजार, राजेन्द्र, रानी व राजेन्द्र के दोस्त के दस-दस हजार रुपये आये थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें