श्रीकृष्ण निवाला रसोई योजना का शुभारंभ
Mathura News - मथुरा में अष्टसखी ग्रुप ने श्रीकृष्ण निवाला रसोई योजना की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भोजन प्रदान करना है ताकि कोई भूखा न सोए। योजना में 10 रुपये का न्यूनतम शुल्क रखा...

मथुरा। जनपद में अष्टसखी ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण निवाला रसोई योजना की शुरुआत की गई। मथुरा जनपद में प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए यह योजना चलाई गई है, ताकि मथुरा तीर्थ नगरी में कोई प्रभुजन भूखा न सोए। इसकी शुरुआत आठ सखियों के ग्रुप यानि अष्टसखी ग्रुप द्वारा की गई। इस ग्रुप में गीता नाथानी, एडवोकेट अनीता चावला, ज्योति भाटिया, रंजन चूरामणि, शालू अग्रवाल, अलका सोलंकी, काजल प्रताप व माला गंगवानी आदि हैं। गीता नाथानी व एडवोकेट अनीता चावला ने बताया कि इस सेवा में 10 रुपये का न्यूनतम शुल्क रखा गया है। भोजन में दाल-चावल, रोटी, सब्जी, सलाद आदि की व्यवस्था रहेगी। इस शुल्क को रखने का उद्देश्य मात्र इतना है, ताकि कोई इस प्रसाद को दान न समझे, वह अपनी मेहनत की कमाई व आत्मसम्मान के साथ ले सके व ब्रज में कोई प्रभुजन भूखा नहीं सोए। शालू अग्रवाल व रंजन चूरामणि ने बताया कि रविवार को यह भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाई जाया करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।