ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराएक-दूजे के हुए महाराष्ट्र के युवक और अमेरिका की युवती

एक-दूजे के हुए महाराष्ट्र के युवक और अमेरिका की युवती

राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने...

राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने...
1/ 2राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने...
राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने...
2/ 2राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने...
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 19 Jan 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

राधाकुंड परिक्रमा स्थित राधामाधव मंदिर में महाराष्ट्र का एक युवक और अमेरिका की युवती हिन्दू रीति रिवाज से शुक्रवार को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। कस्बे के आचार्य ब्रजकिशोर गोस्वामी ने मंत्रोच्चारण के साथ दोनों की शादी की रस्म पूरी कराई।

युवक अहमद नगर महाराष्ट्र के रहने वाले महेश मौर्य हैं और युवती अमेरिका के मियामी की रहने वाली ईवी है। ईवी क्रिश्चियन हैं और उनकी माता मियामी में रहती हैं। पिता का स्वर्गवास हो चुका है। ईवी ब्रज घूमने आई थीं। महेश फार्मेसी कर चुके हैं और पिछले छह साल से राधाकुंड में भजन कर रहे हैं। ईवी करीब तीन महीने पहले भारत आईं और पिछले एक महीने से महेश उन्हें ब्रज दर्शन करा रहे हैं। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया और उन्होंने शादी का निर्णय लिया। ईवी के अनुसार वह भारतीय संस्कृति से इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने भारतीय युवक से शादी करने का फैसला किया।

शुक्रवार को दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में मंडप में पहुंचे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और जयमाला डाली। दोनों ने अग्निकुंड के फेरे लिए। इसके बाद वह गिरिराजजी की परिक्रमा करने चले गए। शादी में महेश की मां रंजना, पिता पोपट राव, मामा संतोष और चाचा बाबाजी मौजूद रहे। ईवी की मां शादी में नहीं आ सकीं। महेश ने बताया कि वह भी वीजा बनवाकर जल्द उनकी मां का आशीर्वाद लेने अमेरिका जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें