ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक पंजीकृत होंगे 8.88 लाख असंगठित श्रमिक

ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक पंजीकृत होंगे 8.88 लाख असंगठित श्रमिक

मथुरा। असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत पंजीकरण की समीक्षा के लिए बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में...

ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक पंजीकृत होंगे 8.88 लाख असंगठित श्रमिक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 27 Oct 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत पंजीकरण की समीक्षा के लिए बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए जनपद के लक्ष्य 8.88 लाख की शत-प्रतिशत पूर्ति की समीक्षा की गई।

प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त, मथुरा पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश तथा अपर मुख्य सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्रों के अनुपालन में प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर 2021 तक श्रमिकों का पंजीकरण पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि ई श्रम पोर्टल पर वे श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जो आयकर दाता नहीं है तथा जिनका ईपीएफ या एनपीएस नहीं कटता है। इस प्रकार के कर्मकार जैसे - घरेलू नौकर, खाना बनाने वाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली, रिक्शा चालक, ढकेल पर सामान बेचने वाले, होटलों के नौकर, वेटर, रिसेप्शनिस्ट, ऑपरेटर, सभी दुकानदारों के यहां कार्य करने वाले नौकर,सेल्समैन,हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर,पंचर बनाने वाले ल,ब्यूटी पार्लर के वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, चरवाहे, डेरी वाले, सभी प्रकार के पशुपालक, पेपर विक्रेता या हॉकर, जोमैटो व स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय, अमेजॉन व फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय, नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी कर्मकार, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा वर्कर आदि अपना पंजीयन अवश्य कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें