ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामाइक्रो लोक अदालत में 549 वाद निस्तारित

माइक्रो लोक अदालत में 549 वाद निस्तारित

मथुरा। रविवार को जनपद में फौजदारी के शमनीय व लघु वादों के निस्तारण के लिए माइक्रो लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर की अध्यक्षता...

माइक्रो लोक अदालत में 549 वाद निस्तारित
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 19 Oct 2020 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को जनपद में फौजदारी के शमनीय व लघु वादों के निस्तारण के लिए माइक्रो लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।

माइक्रो लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय व लघु वादों से संबंधित कुल 1144 वाद निस्तारण के लिए नियत किए गए थे, जिनमें से 549 वादों का निस्तारण कर 236100 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। निस्तारित वादों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजू राजपूत द्वारा 297 वादों का निस्तारण कर 100700, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे अरविंद वर्मा द्वारा 120 वादों का निस्तारण कर 17500, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम दीप्ति यादव द्वारा 51 वादों का निस्तारण कर 50500, सिविल जज जूनियर डिवीजन छाता अक्षयदीप यादव द्वारा 11 वादों का निस्तारण कर 7800, न्यायिक मजिस्ट्रेट छाता स्वाति सिंह द्वारा 34 वादों का निस्तारण कर 30450, ग्रामीण न्यायालय मांट सुमित कुमार द्वारा 03 वादों का निस्तारण कर 4200, न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा अर्चना सिंह द्वारा 25 वादों का निस्तारण कर 21950 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन आशीष सिंह द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया। माइक्रो लोक अदालत के अंत में नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा देवकांत शुक्ला तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीक्षाश्री द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें