ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराआयुष्मान भारत हेल्थ कैंप में बनाए गए 406 गोल्डन कार्ड

आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप में बनाए गए 406 गोल्डन कार्ड

मथुरा। आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवाड़ा में शिविरों का सफलता पूर्वक आयोजन किया...

आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप में बनाए गए 406 गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 10 Jul 2019 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवाड़ा में शिविरों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। गोल्डन कार्ड बनाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शेर सिंह द्वारा बताया गया कि शिविरों में 4036 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 406 गोल्डन कार्ड बनाए गए। आयुष्मान हेल्थ कैम्प पखवाड़ा में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों ने भी प्रतिभाग किया। नयति हॉस्पिटल केडी हॉस्पिटल, अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल, डा. शीला शर्मा कैंसर हॉस्पिटल, एलआर हॉस्पिटल, हीराप्रेम हॉस्पिटल आदि शामिल थे। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अब तक 32990 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है एवं 805 लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है, जिसमें अधिकांश जटिल सर्जरी के लाभार्थी हैं। नोडल अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने अवगत कराया कि अधिक से अधिक निजी हॉस्पिटल को योजना से जोड़ते हुए पाक्षिक मूल्यांकन भी किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नयति में ह्दय रोग एवं रेडिएशन ऑनकोलॉजी का इलाज आरम्भ हो गया है, जिसमें अब तक चार लाभार्थियों का सफल ह्दय रोग का ऑपरेशन किया गया है। योजना के लाभार्थी अब नयति में ह्दय रोग से संबंधित इलाज निशुल्क करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें