ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा35 रक्तदाताओं ने पहली बार किया रक्तदान

35 रक्तदाताओं ने पहली बार किया रक्तदान

मथुरा। जिले में रक्त की कमी को प्रयासरत रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा 27 वां रक्तदान शिविर डेंटोमैक्स के यर के सहयोग से महोली रोड पर सम्पन्न हुआ। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर इसके लाभ बताए...

35 रक्तदाताओं ने पहली बार किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 30 Jan 2020 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में रक्त की कमी को प्रयासरत रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा 27 वां रक्तदान शिविर डेंटोमैक्स के यर के सहयोग से महोली रोड पर हुआ। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर इसके लाभ बताए गए। डेंटोमैक्स से डा.आशीष सिंह ने बताया कि शिविर से प्राप्त रक्त जिला अस्पताल के रक्त कोष में जमा किया है। आने वाले समय पर रक्तदाता फाउंडेशन के सहयोग से अन्य कैंप भी लगाए जाएंगे।रक्तदाता फाउंडेशन के कोर्डिनेटर मोहित गुप्ता ने बताया कि आज शिविर में 61 यूनिट रक्त एकत्र हुआ हैं। यतेंद्र फौजदार ने बताया कि रक्तदाता फाउंडेशन समय-समय पर शिविर और जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। आशीष गोयल ने बताया कि आज 30-35 नए रक्तदाताओं ने पहली बात रक्त दिया है, जो शिविर की सफलता दिखाता है।जिला अस्पताल ब्लड बैंक की डा. गीता ने बताया कि फाउंडेशन हमेशा जिला अस्पताल की रक्त के लिए मदद कर रही है, जो सरहानीय हैं। शिविर में ब्लड बैंक की सुशीला एवं अन्य ने सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में दीपक शर्मा,राजकुमार, आशीष,जितेन्द्र, विजय, अभय,माखन, छवि, शालू, दीपक चौधरी, धीरज, प्रिया आदि थे। शिविर में अमित गोयल,गोविंद खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, अतुल चतुर्वेदी, शुभम अग्रवाल,ड़ रोहित,डा. धीरज,हेलमिण्टन सिंह, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें