ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराफर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 33 शिक्षक बर्खास्त

फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 33 शिक्षक बर्खास्त

डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की मुहर लगने के बाद वर्ष 2004-05 में भर्ती हुए शिक्षकों पर गाज गिरी है। मथुरा में 33 शिक्षकों को फर्जी पाये जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों...

फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 33 शिक्षक बर्खास्त
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 12 Dec 2019 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की मुहर लगने के बाद वर्ष 2004-05 में भर्ती हुए शिक्षकों पर गाज गिरी है। मथुरा में 33 शिक्षकों को फर्जी पाये जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ नियुक्ति तिथि से किए गए वेतन भुगतान की नियमानुसार वसूली की जाएगी।

साक्ष्यों के अनुसार डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी अंकतालिका के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की गई थी। इन सभी शिक्षकों के नाम मुख्यालय एएसपी, विशेष अनुसंधान दल उत्तर प्रदेश (एसआईटी) की सूची में शामिल थे। इनमें 34 शिक्षक फर्जी डिग्रीधारी थे और 25 शिक्षक प्रमाणपत्रों से छेड़छाड़कर नौकरी प्राप्त थे। बीएसए चंद्रशेखर ने जांच एवं एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर पहले सभी 59 शिक्षक को निलंबित किया। इसके बाद फर्जी व टैंपर्ड डिग्रीधारी शिक्षकों को सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस भेजा गया। जांच में एक शिक्षिका के प्रमाणपत्र छेड़छाड़ वाले पाए गए। इसके चलते 33 शिक्षक फर्जी निकले। वहीं डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में भी जांच चल रही थी। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने अपनी मुहर लगा कर फर्जी डिग्रीधारियों की छंटनी कर दी।

फर्जी प्रमाणपत्रों ने नौकरी प्राप्त करने वाले सभी 33 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं टैंपर्ड प्रमाणपत्र धारी शिक्षकों की जांच चल रही है।

-चंद्रशेखर बीएसए, मथुरा

इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

देवेद्र दत्त शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नाहर, बलदेव, रैनू शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कनौरा बांगर बलदेव, विशम्बर सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गढ़ी मंगली बलदेव, प्रीति राठौर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मघेरा मथुरा, सौभाग्य कुंवर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जचौंदा मथुरा, मंजू शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भोजपुर मथुरा, नीलम चौहान सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर गोवर्धन, विवेक कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवसेरस गोवर्धन, सोनिया सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जिरौली फरह, राजकुमारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बाकलपुर फरह, अनीता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय फरह-1, शशी जैसवाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर पौरी फरह, रोहिणी सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भाहई फरह, लख्मीचंद्र सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर-1 फरह, हेमन्त कुमार सारस्वत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला भूपसिंह मांट, संजू यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दीवाना खुर्द मांट, सुभाषचंद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खेरिया मांट, महेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला जगरूपा मांट, संतोष कुमारी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय गेयरा राया, महेश चंद शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सौंख राया, कालीचरन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला हरिया राया, मंजू विद्यार्थी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय राया-2, सुनीता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोनाई राया-2, जितेंद्र सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ईसापुर राया, अनुराधा कुलश्रेष्ठ सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला भरुऊ राया, ललिता सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुपाना छाता, विजय सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करहारी छाता, हरीमोहन सिंह सहायक अध्यापक शिवाल-2 चौमुहां, रिचा जैन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नावली-1 नौहझील, राम प्रकाश सिसौदिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मडुआका नौहझील, रामवीर सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बघर्रा नौहझील, हरीओम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जरैलिया नौहझील, रीता गौतम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शहदगढ़ी नौहझील, आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें