ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानि:शुल्क शिविर में 305 मरीजों का किया गया उपचार

नि:शुल्क शिविर में 305 मरीजों का किया गया उपचार

मथुरा। ब्रज चिकित्सा संस्थान के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवा कार्य के द्वितीय दिन वैदिक रीति-रिवाज से...

नि:शुल्क शिविर में 305 मरीजों का किया गया उपचार
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 17 Feb 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रज चिकित्सा संस्थान के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवा कार्य के द्वितीय दिन वैदिक रीति-रिवाज से हवन करा सेवा कार्यों का प्रारंभ किया गया। विभिन्न चिकित्सकों द्वारा 305 नि:शुल्क मरीजों ने चिकित्सीय लाभ लिया।

बुधवार को विद्वान पंडितों व धर्माआचार्यों द्वारा वैदिक विधि-विधान से चिकित्सीय सेवा में लाभ व अस्पताल की व्यवस्थाओं में प्रगति हेतु हवन का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल व रामलीला सभा अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य संयोजक शशि भानु गर्ग ने बताया कि नि:शुल्क शिविर के अंतिम दिन देश के प्रसिद्ध हॉस्पिटल मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट फरीदाबाद के ख्याति प्राप्त चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डा नीरज जैन अस्थमा व वक्ष रोग विशेषज्ञ डाक्टर लवली मंगला, हड्डी वा जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डाक्टर अनुराग अग्रवाल मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डाक्टर संजय अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें