ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा300 ट्यूवबैल की कटवा दी बिजली

300 ट्यूवबैल की कटवा दी बिजली

मथुरा। दक्षिणांचल एमडी की समीक्षा बैठक का असर मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। यहां बकाए पर तीन सैंकड़ा से अधिक नलकूप के कनेक्शन कटवा दिए गए...

300 ट्यूवबैल की कटवा दी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 18 Feb 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिणांचल एमडी की समीक्षा बैठक का असर मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। यहां बकाए पर तीन सैंकड़ा से अधिक नलकूप के कनेक्शन कटवा दिए गए हैं। सभी से ओटीएस में पंजीकरण कराने को कहा गया है। अधिकारी निरीक्षण कर टीमों का कार्य चेक करने में लगे हैं। सोमवार को एमडी सौम्या अग्रवाल द्वारा की गई समीक्षा बैठक का असर मंगलवार को दिखाई दिया। इसी बीच चीफ इंजीनियर एके चौधरी द्वारा भी सभी अफसरों को सुबह निर्देश जारी किए गए। इसका असर यह हुआ कि सभी इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में दौड़ने लगे। अधीनस्थ इंजीनियर एवं टीम के सदस्यों से रिपोर्ट मांगी जाती रही। कोसी क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक, फर्स्ट डिवीजन में करीब एक सैकड़ा, मांट में करीब एक सैकड़ा, शहरी मंडल क्षेत्र के गांवों में आधा सैकड़ा से अधिक, गोवर्धन में आधा सैकड़ा से अधिक ट्यूवबेल के कनेक्शन बकाया राशि जमा न करने या फिर ओटीएस में पंजीकरण न कराने पर कटवाए गए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वाद-विवाद भी हुआ बताया गया। एसई शहरी प्रदीप खत्री सेही गांव में एवं एक्सईएन कोसी एनपी सिंह ने रान्हेरा में अपने सामने कनेक्शन कटवाए। उधर, एसई विनोद कुमार,एसई अजय कुमार गर्ग,एक्सईएन वृन्दावन राजीव कालरा, एक्सईएन फर्स्ट सचिन कुमार शर्मा, एक्सईएन गोवर्धन सिद्धार्थ रंजन, एक्सईएन मांट महेन्द्र कुमार, द्वारा लगातार रिपोर्ट मांगी जाती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें