ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा2030 ईवीएम बताएंगी कौन होगा सांसद

2030 ईवीएम बताएंगी कौन होगा सांसद

मथुरा। मंडी समिति परिसर में 23 मई को मतगणना की जाएगी। कुल 2030 ईवीएम से प्रत्याशियों को मिले वोटों की जानकारी की...

2030 ईवीएम बताएंगी कौन होगा सांसद
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 20 May 2019 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडी समिति परिसर में 23 मई को मतगणना की जाएगी। कुल 2030 ईवीएम से प्रत्याशियों को मिले वोटों की जानकारी की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ईवीएम की मतगणना के लिए 600 और इलेक्ट्रोनिक पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 100 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के दृष्टिगत दिशा-निर्देशित किया गया है। सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं, राजनैतिक दलों में भी मतगणना को लेकर खासी माथापच्ची हो रही है। सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कार्य है एजेंटों की तैनाती। हर प्रत्याशी कम से कम 100 एजेंटों की तैनाती कर सकता है। अब इस पर मंथन हो रहा है कि किस विधानसभा क्षेत्र की टेबलों पर कौन-कौन कार्यकर्ता एजेंट बनाए जाएं।

कुल 17,99,321 में से 10,88,206 मतदाताओं ने डाले वोट

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के कुल 17,99,321 मतदाताओं में से 10,88,206 मतदाताओं ने अपना सांसद चुनने के लिए वोट डाला। मथुरा विधानसभा क्षेत्र में 4,41,599 में से 2,46,227 मतदाताओं ने वोट डाले। छाता विधानसभा क्षेत्र में 3,52,252 में से 2,18,879 मतदाताओं ने मतदान किया। मांट विधानसभा क्षेत्र में 3,26,886 में से 1,93,419 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में 3,17,899 में से 1,98,834 वोट डाले गए। बल्देव विधानसभा क्षेत्र में 3,60,685 में से 2,30,847 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया।

ये हैं प्रत्याशी-

1-हेमामालिनी - भाजपा

2-नरेंद्र सिंह - रालोद गठबंधन

3-महेश पाठक - कांग्रेस

4-ओमप्रकाश - स्वतंत्री जनताराज पार्टी

5-छत्तर सिंह - बहुजन मुक्ति पार्टी

6-जगवीर सिंह - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

7-जसवंत सिंह - राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

8-जसवीर सिंह - राष्ट्रीय नौजवान दल

9-दिनेश कुमार गौतम - भारतीय अनारक्षित पार्टी

10-रामदेव गौतम - भारतीय लोक सेवा दल

11-फक्कड़ बाबा - निर्दलीय

12-प्रमोद कृष्ण - निर्दलीय

13-रामदास त्यागी - निर्दलीय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें