ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरास्वास्थ्य मेला में बनाए गए 175 गोल्डन कार्ड

स्वास्थ्य मेला में बनाए गए 175 गोल्डन कार्ड

मथुरा। जनपद में आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों की समीक्षा देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शेर सिंह द्वारा की...

स्वास्थ्य मेला में बनाए गए 175 गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 17 Feb 2020 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों की समीक्षा देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शेर सिंह द्वारा की गई। 25 प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेला में लगे परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत योजना, गैर संचारी रोग आदि स्टॉल की समीक्षा की। लाभार्थियों की संख्या 3578 रही। मेलों में 1326 पुरूष, 1595 महिला एवं 657 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 89 मरीजों को संदर्भित किया गया। चिकित्सकों में एलोपैथी के 38, आयुष के 40, आयुर्वेद के 20 तथा आयुर्वेद विभाग के 16 एवं होम्योपथिक के 5 चिकित्सकों ने इन मेलों में ड्यूटी की। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 175 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर एसीएमओ डा. पी के गुप्ता , एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, डा. दिलीप कुमार, डा ए के गुप्ता, डा. देवेंद्र अग्रवाल, डा प्रवीण भारती आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें