ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा14 अधिकारी रैन बसेरों का करेंगे प्रतिदिन निरीक्षण, भेजेंगे रिपोर्ट

14 अधिकारी रैन बसेरों का करेंगे प्रतिदिन निरीक्षण, भेजेंगे रिपोर्ट

मथुरा। मुख्य सचिव उप्र शासन ने जनपद में भीषण शीत लहर के दृष्टिगत सभी चिकित्सालय, मेडीकल कॉलेज, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के कार्यस्थल, बाजार एवं सार्वजनिक स्थालों पर रैन बसेरे संचालित करने...

14 अधिकारी रैन बसेरों का करेंगे प्रतिदिन निरीक्षण, भेजेंगे रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 31 Dec 2019 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव उप्र शासन ने जनपद में भीषण शीत लहर के दृष्टिगत सभी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के कार्यस्थल, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर रैन बसेरे संचालित करने के निर्देश दिये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने रैन बसेरों की समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए 14 विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस संबंध में विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने अवगत कराया है कि परियोजना निदेशक बलराम सिंह को नगर पालिका कोसीकलां, जिला विकास अधिकारी अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी को नगरपंचायत छाता, उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार को नगर पंचायत चौमुहां, सहायक बचत अधिकारी अनिल कुमार सक्सेना को नगर पंचायत महावन, सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह को नगर पंचायत गोवर्धन क्षेत्र को निरीक्षण के लिए आवंटित किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्णपाल सिंह को नगरपंचायत राधाकुण्ड, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर को नगर पंचायत फरह, अधिशासी अभियंता अपर खण्ड मोरमुकुट सिंह को नगर पंचायत गोकुल, अधिशासी अभियंता ऊ परी गंग नहर सुभाष चन्द्र को नगर पंचायत राया, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड विवेक सिंह को नगर पंचायत बरसाना, तहसीलदार गोवर्धन पीपी पाठक को नगर पंचायत सौंख, तहसीलदार महावन अजय कुमार सिंह को नगर पंचायत बल्देव, तहसीलदार छाता वीएस यादव को नगर पंचायत नन्द्गांव पर निरीक्षण के लिए लगाया गया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने आगे बताया कि सभी अधिकारी प्रतिदिन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रैन बसेरों पर उपलब्ध सुविधायें यथा रजाई, गद्दों की समुचित व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सफाई आदि के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें