ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरायूपी:फौजी पिता की पिस्तौल से खेल रहे थे मासूम बच्चे, तभी हुआ यह बड़ा हादसा

यूपी:फौजी पिता की पिस्तौल से खेल रहे थे मासूम बच्चे, तभी हुआ यह बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खेल रहे एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में केवल 12 वर्षीय बच्चा एवं उसका छोटा भाई था। पिता फौज से अवकाश...

यूपी:फौजी पिता की पिस्तौल से खेल रहे थे मासूम बच्चे, तभी हुआ यह बड़ा हादसा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 21 May 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खेल रहे एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में केवल 12 वर्षीय बच्चा एवं उसका छोटा भाई था। पिता फौज से अवकाश प्राप्त करने के बाद निजी नौकरी कर रहे हैं। घटना के समय उसके पिता एवं मां दोनों घर पर नहीं थे।

पुलिस के अनुसार थाना बलदेव क्षेत्र के कासिमपुर-सैदपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के बच्चों ने अलमारी में रखी पिस्तौल निकाल ली और खेलने लगे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। हाईवे थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया, 'नरेंद्र सिंह का बड़ा बेटा दुष्यंत 12 साल का है तथा छोटा बेटा हर्ष आठ साल का। उन्होंने पिस्तौल कैसे हासिल कर ली। कहीं गोली नरेंद्र के हाथों से ही तो नहीं चली है। यह जांच का विषय है।
खेत में मेढ काटने को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष ,छह घायल

गोरखपुर में सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र पर तड़तड़ाई गोलियां

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें