ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा1.20 लाख की गाय देगी रोजाना 40 लीटर दूध

1.20 लाख की गाय देगी रोजाना 40 लीटर दूध

नौहझील। बाजना की पशु पैंठ में 1.40 लाख की भैंस व 1.20 लाख की गाय बिकी। 40 लीटर दूध देने वाली गाय को देखने के लिए पशु पैंठ में भीड़ लग गई। इस पशु पैंठ में देश के विभिन्न राज्यों से पशु व्यापारी यहां...

1.20 लाख की गाय देगी रोजाना 40 लीटर दूध
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 15 Jan 2020 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजना की पशु पैंठ में 1.40 लाख की भैंस व 1.20 लाख की गाय बिकी। 40 लीटर दूध देने वाली गाय को देखने के लिए पशु पैंठ में भीड़ लग गई। इस पशु पैंठ में देश के विभिन्न राज्यों से पशु व्यापारी यहां व्यापार करने आते हैं।जहां एक ओर कान्हा की भूमि में गाय की दुर्दशा हो रही है। बेसहारा गायों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाजना की पशु पैंठ में एक से एक उन्नत किस्म की गाय आती हैं और पशुपालक उन्हें खरीदते हैं। जो गाय 40 लीटर दूध प्रतिदिन देगी निश्चित रूप से ऐसे पशुपालक आर्थिक रूप से संपन्न होंगे। बाजना में लगने वाली पशु पैंठ में व्यापारियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। सादाबाद से आये ओमप्रकाश संकर एचएफ नस्ल की गाय लेकर पैंठ में पहुंचे। उन्होंने इस गाय को 1.20 लाख रुपये में बेचा। इस गाय को मजुपुर, गोंडा अलीगढ़ निवासी दिनेश पुत्र पूरन ने खरीदा। यह गाय रोजाना 40 लीटर दूध देती है। ओमप्रकाश ने बताया कि इस उत्तम नस्ल की गाय लगभग 30 से 40 लीटर दूध प्रतिदिन देती हैं। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये तक होती है। बुधवार की पशु पैंठ में हरियाणा मुर्रा नस्ल की भैंस एक लाख चालीस हजार रुपये में खरीदने वाले कोसी के पशु व्यापारी जहीर ने बताया कि यह लगभग 20 से 25 लीटर दूध प्रतिदिन देती है। पशु पैंठ संचालक चौधरी कृपाल सिंह ने बताया कि 1984 से संचालित इस विशाल पशु पैंठ में मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड,पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि दूर राज्यों से पशु व्यापारी विभिन्न प्रकार के पशु बेचने व खरीदने आते हैं। पैंठ में हर प्रकार के उन्नत नस्ल के पशुओं की खरीद होती है। अभी एक पखवाड़े पूर्व 4 लाख रुपये की भैंस इसी पैंठ में बिक्री हुई थी। बुधवार को लगने वाली पशु पैंठ में बाहर से आने वाले व्यापारियों के ठहरने की सुविधा, पशुओं के लिए चारे व पानी की सुविधा, दूर स्थानों पर पशु ले जाने के लिये ट्रांसपोर्ट की सुविधा,पशुओं के स्वास्थ के लिए पशु चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें