Hindi NewsUP NewsMarried neighbor took 11 year old girl home on some pretext raped her and made her pregnant
11 साल की लड़की के पेट में उठा दर्द, जांच के बाद डॉक्टरों ने बताई हैरान कर देने वाली बात

11 साल की लड़की के पेट में उठा दर्द, जांच के बाद डॉक्टरों ने बताई हैरान कर देने वाली बात

संक्षेप: बरेली में 11 साल की लड़की के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद घर वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद परिजनों को जो बात बताई उसे सुनकर घर वालों के मानों पैरोंतले से जमीन की खिसक गई हो।

Thu, 4 Sep 2025 10:43 PMDinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, नवाबगंज (बरेली)
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में 11 साल की लड़की के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद घर वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद परिजनों को जो बात बताई उसे सुनकर घर वालों के मानों पैरोंतले से जमीन की खिसक गई हो। दरअसल लड़की छह महीने की गर्भवती निकली। जानकारी के अनुसार शादीशुदा पड़ोसी 11 साल की लड़की को बहलाकर अपने घर ले गया था, वहां उसने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पड़ोसी ने अश्लील वीडियो बनाया और नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। करीब आठ महीने से आरोपी उसका शोषण कर रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई। लड़की को पेटदर्द होने पर परिजन अस्पताल ले गए तो उसके गर्भवती होना का खुलासा हुआ। पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक की 11 वर्षीय लड़की को करीब आठ महीने पहले पड़ोस में रहने वाला युवक बेल देने के बहाने अपने घर ले गया। वहां उसने लड़की से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और किशोरी को घर भेज दिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी आठ महीने से लड़की से लगातार रेप कर रहा था। कुछ दिन पहले लड़की के पेट में दर्द हुआ तो भाई उसे गांव में ही एक क्लीनिक पर लेकर गया। वहां से दवा लेकर खाने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला तो गुरुवार को भाई लड़की को लेकर नवाबगंज के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी, जिसमें छह माह के गर्भवती होने की जानकारी सामने आई।

शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है आरोपी

गर्भवती होने की जानकारी सामने आने पर भाई ने लड़की से पूछताछ की तो उसने पड़ोसी की करतूत के बारे में बताया। आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। घटना की तहरीर किशोरी के भाई ने नवाबगंज थाने में दी है। देर रात तक पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

नवाबगंज कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया, किशोरी के भाई की ओर से तहरीर मिली है, जिसमें पड़ोसी पर आरोप लगाया गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |