Hindi NewsUP Newsmareech ki tarah ghusa tha goli lagte hi CM Yogi speaks on arrest shooter who opened fire at Disha Patni house
मारीच की तरह घुसा था, गोली लगते ही…दिशा पाटनी मामले में शूटर के एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी

मारीच की तरह घुसा था, गोली लगते ही…दिशा पाटनी मामले में शूटर के एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी

संक्षेप: लखनऊ के लोक भवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, 'आपने कल देखा कि महिला संबंधी अपराध में शामिल एक अपराधी दूसरे राज्य से यूपी आया था। वह संभवतः 'मारीच' (वेश बदलने में माहिर राक्षस) की तरह घुसा था।

Sat, 20 Sep 2025 04:04 PMDinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार एक शूटर की तुलना राक्षस 'मारीच' से की। लखनऊ के लोक भवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, 'आपने कल देखा कि महिला संबंधी अपराध में शामिल एक अपराधी दूसरे राज्य से यूपी आया था। वह संभवतः 'मारीच' (वेश बदलने में माहिर राक्षस) की तरह घुसा था। लेकिन जब यूपी पुलिस की गोली उसे लगी, तो वह चिल्ला रहा था कि वह गलती से उत्तर प्रदेश में घुस आया और अब कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, हर उस अपराधी को राज्य से बाहर जाना ही करना होगा जो महिला सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगा, जो उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता में बाधा बनने की कोशिश करेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एक दिन पहले ही बरेली में पुलिस ने दो शूटरों का किया था एनकाउंटर

शुक्रवार की शाम बरेली के शाही में गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया था। बदमाश रामनिवास राजस्थान के जैतारण स्थित बेडकला का निवासी है। रामनिवास के साथ उसका साथी अनिल भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस की गोली लगने के बाद काफी देर तक बदमाश रामनिवास जमीन पर पड़ा कराहता रहा। बाद में वह लंगड़ाते हुए माफी मांगते भी नजर आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में वह कहता नजर आया, अब बाबा के यूपी कभी नहीं आएंगे सर। बाबा की पुलिस के आगे कभी नहीं आएंगे। दोनों बदमाशों पर बरेली एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल, चार कारतूस और चार खोखे बरामद किए। आर्य ने बताया कि पूछताछ में रामनिवास ने गोलीबारी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और यह भी बताया कि वह घटना के बाद से फरार था।

सख्ती से निपटेगी पुलिस, लगेगा गैंगस्टर

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 12 सितंबर को रिटायर्ड डीएसपी के घर हुई फायरिंग के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थीं। दो अभियुक्त बुधवार को गाजियाबाद में मुठभेड़ में मारे गए। दो अभियुक्त शुक्रवार को दिल्ली में गिरफ्तार हुए हैं। रामनिवास उर्फ दीपू समेत दो अपराधियों को शाही में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दीपू के उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया है। अनिल से पूछताछ की जा रही है, वह लंबे समय से शूटर अरुण व रविंद्र के संपर्क में था और अपने गैराज से उन्हें वाहन उपलब्ध कराता था। उसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए एक टीम सोनीपत भेजी जाएगी। इस घटना में अब तक प्रकाश में आए सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस घटना की विवेचना एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित टीम कर रही है। इस घटना में करीब 25सौ सीसीटीवी देखे गए हैं। करीब 250 होटल ढाबों की जांच की गई है। सोशल मीडिया और सर्विलांस टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। ऐसे संगठित अपराध करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |