कन्नौज में बड़ा हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी डीसीएम, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में डीसीएम घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
कन्नौज में हाइवे किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार जा घुसी।हादसे में डीसी एम सवार चार की लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हाइवे कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया l जबकि एक घायल युवक को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है l
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गुरुसहायगंज की चौकी मझपुरवा के अंतर्गत जुनैदपुर कट के पास दिल्ली की ओर जा रही एक डीसीएम खड़े कंटेनर में जा घुसी l हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम सवार विपिन कुमार पुत्र बृजलाल नि0 जौनपुर मछलीशहर , सोनू शर्मा पुत्र ओमप्रकाश उम्र 23 वर्ष नि0 रमई अमेठी, प्रशांत सिंह पुत्र पवन सिंह उम्र 22 वर्ष नि0 पुरे बरियार बिसेन दुलापर कला शाहगढ़ अमेठी व सन्तोष कुमार पुत्र नामालूम नि0 सरेसर थाना जगदीशपुर अमेठी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पवन कुमार पुत्र लालजी उम्र 30 वर्ष नि0 माटरी मझुरा मछलीशहर जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया l हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया l जबकि घायल युवक को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है l l बताया जा रहा है कि पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहे कंटेनर का डीजल खत्म होने के चलते चालक जगदीश सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी ग्राम सरावां थाना कोटकपुरा जनपद फरीदकोट पंजाब ने गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया था l राहगीरों से पास के पेट्रोल पंपों की जानकारी कर रहा था। इसी बीच डीसीएम उसमें जा घुसी और हादसा हो गया l
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।