प्रेमिका से मिलने का युवक की पीट-पीटकर हत्या
मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तार में बुधवार की रात प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पाकर...
मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तार में बुधवार की रात प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला तार निवासी दुर्गेश यादव का अपने पड़ोसी की पुत्री से प्रेम संबंध चल रहा था। बुधवार की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। भोगांव थाना प्रभारी रविंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
