पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, कोहराम
Mainpuri News - करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम किरथुआ में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

थाना क्षेत्र के ग्राम किरथुआ में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अलाई निवासी 27 वर्षीय विवेक उर्फ सिंटू पुत्र कप्तान सिंह ने शनिवार को ग्राम किरथुआ में मकान के पास खड़े पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों ने जब युवक का शव लटका देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि मृतक की शादी वर्ष 2018 में हुई थी लेकिन बीते दो वर्ष से उसकी पत्नी मायके रह रही थी। जिसका मेंटेनेंस खर्च का मुकदमा न्यायालय में चल रहा था। एक दिन पूर्व वह तारीख कर वापस लौटा था। युवक ने स्वयं फांसी लगाई या उसकी हत्या की गई, जिसकी जानकारी नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




