परिषदीय विद्यालयों में समय पर हो सफाई, समस्याएं कराएं दूर
Mainpuri News - बेवर। कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व एसएमसी अध्यक्षो

कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व एसएमसी अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यशाला में परिषदीय शिक्षा को सशक्त बनाने को लेकर मंथन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के चलते स्वागत कार्यक्रम को स्थगित रखा गया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह उर्फ भल्लू चौहान ने कहा कि वह परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई की समस्या को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे। वह ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा विद्यालयों में सफाई कराने का आग्रह करेंगे। जिससे स्वच्छता का माहौल बेहतर हो सके। विशिष्ट अतिथि प्रभारी बीडीओ राजीव वर्मा ने बच्चों की जन्मतिथि के सुधार पर जोर दिया। वहीं मुख्य अतिथि चेयरमैन सरितकांत भाटिया ने कहा कि विद्यालयों के विकास कार्यों को नगर पंचायत द्वारा जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानों व एसएमसी अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।