ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार का करेंगे विरोध

ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार का करेंगे विरोध

विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन...

ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार का करेंगे विरोध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 21 Jan 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए। नलकूपों के कनेक्शन न काटे जाएं। किसानों को समय पर खाद-बीज और पानी उपलब्ध कराने की मांग भी ज्ञापन में की गई। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकारी नीतियों का विरोध करने की घोषणा भी किसानों ने की।

डीएम को ज्ञापन देकर आवारा गोवंश, जंगली सूकर से किसानों की फसलें बचाने, बर्बादी रोकने की मांग की गई। बिजली विभाग द्वारा किसानों के बिलों के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग भी किसानों ने की। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किस्त बिना अनुमति न काटे जाने, खाद की कालाबाजारी रोककर उपलब्धता बढ़ाने की मांग भी की गई। इस दौरान राजा ठाकुर, ओमकार सिंह, भूपसिंह, घनश्याम, गणेश राजपूत, राजेश राजपूत, राशिद अली, वीरेंद्र, सुनील, अवधेश कुमार, शिवराज सिंह, बेंचेलाल राजपूत, रविराम, राधेश्याम, महेंद्र सिंह, शीतल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े