ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीवृंदावन परिक्रमा मार्ग में चला ध्वस्तीकरण अभियान, 15 मकान टूटे

वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चला ध्वस्तीकरण अभियान, 15 मकान टूटे

वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चले ध्वस्तीकरण अभियान में जुगलघाट से लेकर बिहार घाट तक मथुरा-वृदावन विकास प्राधिकरण ने दो मंदिरों समेत 15 मकान ध्वस्त किए। एडीएम वित्त एवं राजस्व रविंद्र कुमार के...

वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चला ध्वस्तीकरण अभियान, 15 मकान टूटे
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 26 Sep 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चले ध्वस्तीकरण अभियान में जुगलघाट से लेकर बिहार घाट तक मथुरा-वृदावन विकास प्राधिकरण ने दो मंदिरों समेत 15 मकान ध्वस्त किए। एडीएम वित्त एवं राजस्व रविंद्र कुमार के निर्देशन में सोमवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जुगलघाट से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। परिक्रमा मार्ग के सहारे बने मकानों को चार जेसीवी के द्वारा एमवीडीए द्वारा चिह्नित किए गए मकानों को ध्वस्त किया। इसमें जुगलघाट स्थित केश कात्यायनी मंदिर एवं बिहार घाट स्थित बाल हनुमान मंदिर ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण में शामिल दो जेसीवी चालकों ने मंदिरों तोड़ने से इनकार कर दिया। विप्रा ने तीसरे जेसीबी चालक को बुलाकर मंदिर को तुड़वाया। अभियान के लिए पुलिस प्रशासन ने छह टीमों का गठन किया। इसमें एक प्लाटून पीएसी, एक प्लाटून आरआरएफ भी शामिल हुईं। ये शामिल रहे ध्वस्तीकरण कार्रवाई के लिए बनी संयुक्त टीम में सिटी मजिस्ट्रेट बसंत अग्रवाल, सीओ सदर विजय शंकर मिश्र, एसडीएम वरुण पाण्डेय,आशाराम, कांतिशेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी मांट राकेश कुमार,एमवीडीए के एक्सईएन मुकेश अग्रवाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें