Water Drainage Crisis in Hajipurnera Village Residents Demand Action जलभराव से ग्रामीण मुश्किल में, नाला निर्माण की मांग, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWater Drainage Crisis in Hajipurnera Village Residents Demand Action

जलभराव से ग्रामीण मुश्किल में, नाला निर्माण की मांग

Mainpuri News - बरनाहल। क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुरनेरा में पानी की निकासी समस्या ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 30 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
जलभराव से ग्रामीण मुश्किल में, नाला निर्माण की मांग

क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुरनेरा में पानी की निकासी समस्या ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गई है। घरों का गंदा पानी गलियों के ऊपर बह रहा है। 3-4 वर्ष से लोग परेशान हैं लेकिन समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम हाजीपुरनेरा का मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। घरों से निकलने वाला पानी सड़कों के ऊपर बह रहा है। ग्रामीण परमाल सिंह ने कहा कि मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण न होने से घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीण रामभान सिंह ने कहा कि सड़क पर पानी जमा होने से सड़क के ऊपर गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ग्राम प्रधान इंद्रेश को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। गांव में तैनात सफाईकर्मी सफाई करने नहीं आता है। गंदगी होने से मच्छर पनप रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।