Violent Assault on Couple by Father-Son Duo Over Old Grudge in Gadiwan पुरानी रंजिश में दलित दंपति पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsViolent Assault on Couple by Father-Son Duo Over Old Grudge in Gadiwan

पुरानी रंजिश में दलित दंपति पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान में पुरानी रंजिश के चलते एक पिता-पुत्र ने दंपति के साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और दलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 30 Dec 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में दलित दंपति पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान में पुरानी रंजिश में दबंग पिता पुत्र ने दंपति के साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी राहुल दिवाकर पुत्र दीपचंद दिवाकर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 28 दिसंबर की शाम मोहल्ले के ही ताहिर पुत्र फकरुद्दीन, बिलाल पुत्र ताहिर ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उसकी पत्नी सपना उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसको भी जाति सूचक गालियां दीं और उसे भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त पिता पुत्र के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।