पर्यटन मंत्री से मंदिर से अतिक्रमण हटवाने की मांग
इलाबांस । थाना एलाऊ के ग्राम इलाबांस निवासी ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री से मंदिर से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
थाना एलाऊ के ग्राम इलाबांस निवासी ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री से मंदिर से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की। सोमवार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 1992 में तत्कालीन डीएम रोहित नंदन के सार्थक प्रयास से प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। गांव के कुछ अराजक तत्व में अतिक्रमण कर मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त लोग मंदिर की भूमि पर गाय, भैंस व बकरी बांधकर गंदगी फैलाते हैं। जिससे भगवान की मूर्तियां अपवित्र हो रही हैं। मंदिर के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीण राहुल, सौरभ मिश्रा, अवनीश मिश्रा, पप्पू कुमार, देवकांत, अजय कुमार ने मंत्री से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।