मंदिर बनवाने व बड़ी मूर्ति लगवाने की मांग
भोगांव। ग्राम जगतपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्रामसभा की भूमि पर स्थित देवी के चबूतरे पर गमा देवी का मंदिर बनाने की अनुमति देने की मांग की है।
ग्राम जगतपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्रामसभा की भूमि पर स्थित देवी के चबूतरे पर गमा देवी का मंदिर बनाने की अनुमति देने की मांग की है। ग्राम जगतपुर निवासी छक्कूलाल, लालता प्रसाद, भीकम, दिनेश, रघुराज, नेत्रपाल, मिही लाल, रघुवर दयाल आदि ने एसडीएम संध्या शर्मा से मुलाकात की। बताया कि ग्रामसभा की भूमि पर बने चबूतरे पर गमा देवी की खुले में मूर्ति लगी हुई है। ग्रामीणों ने पंचायत घर में बैठक कर देवी की बड़ी मूर्ति लगवाने व मंदिर की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होंने एसडीएम से मंदिर की जगह पर बड़ा मंदिर बना कर मूर्ति लगवाए की अनुमति देने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले की जांच नायब तहसीलदार संदीप कुमार को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।