Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीVillagers Demand Permission to Build Gama Devi Temple on Village Land

मंदिर बनवाने व बड़ी मूर्ति लगवाने की मांग

भोगांव। ग्राम जगतपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्रामसभा की भूमि पर स्थित देवी के चबूतरे पर गमा देवी का मंदिर बनाने की अनुमति देने की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 12 Aug 2024 12:52 PM
share Share

ग्राम जगतपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्रामसभा की भूमि पर स्थित देवी के चबूतरे पर गमा देवी का मंदिर बनाने की अनुमति देने की मांग की है। ग्राम जगतपुर निवासी छक्कूलाल, लालता प्रसाद, भीकम, दिनेश, रघुराज, नेत्रपाल, मिही लाल, रघुवर दयाल आदि ने एसडीएम संध्या शर्मा से मुलाकात की। बताया कि ग्रामसभा की भूमि पर बने चबूतरे पर गमा देवी की खुले में मूर्ति लगी हुई है। ग्रामीणों ने पंचायत घर में बैठक कर देवी की बड़ी मूर्ति लगवाने व मंदिर की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होंने एसडीएम से मंदिर की जगह पर बड़ा मंदिर बना कर मूर्ति लगवाए की अनुमति देने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले की जांच नायब तहसीलदार संदीप कुमार को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें