Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीVHP Establishment Day Celebrated at VHP Office with Anti-Casteism Message
हिंदू एकजुट होकर रहें, जातियों में न बंटे
करहल। कस्बा स्थित विहिप कार्यालय पर गुरुवार को विहिप स्थापना दिवस व पष्टि पूर्ति समापन समारोह का आयोजन किया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 29 Aug 2024 01:19 PM
Share
कस्बा स्थित विहिप कार्यालय पर गुरुवार को विहिप स्थापना दिवस व पष्टि पूर्ति समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ पांडेय व आरएसएस संघचालक वीरेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जातिवाद देश के लिए जहर का काम कर रहा है। सभी हिंदू एकजुट होकर रहें, जातियों में न बटें। इस मौके पर डा. केशव सिंह, कमलेंद्र सिंह चौहान, स्वेदश महाराज, मंजू चौहान, अवधेश दुबे, सतीश समर्थ, विद्याभारती, अंशु पांडेय, अर्पित मिश्रा, रिशु दुबे, विक्की श्रीवास्तव, किशन दुबे, मोहित यादव, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।