ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीबीमारी से महिला सहित दो की हुई मौत

बीमारी से महिला सहित दो की हुई मौत

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर आए दिन लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचकर उपचार ले रहे...

बीमारी से महिला सहित दो की हुई मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीFri, 17 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर आए दिन लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचकर उपचार ले रहे हैं। सांस की बीमारी से पीड़ित महिला तथा हृदयगति रुकने से वृद्ध ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 453 महिला पुरुष मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया।

कस्बा भोगांव के ऊपरटीला मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय वंदना वर्मा पत्नी खुशीराम पिछले कई दिनों से सांस की बीमारी से पीड़ित चल रही थीं। हालत गंभीर होने पर गुरुवार को परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह बिछवां क्षेत्र के ग्राम सैदपुर बघौली निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की हृदयगति रुकने के कारण अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया।

गुरुवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 245 पुरुष व 212 महिला मरीजों ने पंजीकरण कराया। इसके बाद चिकित्सकों की परामर्श पर उपचार लिया गया। इन मरीजों में एक सैकड़ा से अधिक मरीज बुखार के पाए गए। वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में विभिन्न रोगों से ग्रसित 28 मरीजों को भर्ती कराया गया। जिनमें 7 मरीज बुखार के पाए गए। इन मरीजों में दो बुखार पीड़ित मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें