गुरुवार को इटावा-बेवर मार्ग पर ट्रक ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने महिला की पहचान कराई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने घटना की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
थाने जाकर महिला के पुत्र गिरीशचंद्र पुत्र सत्यराम यादव निवासी पहाड़पुर ने तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपनी 65 वर्षीय मां सुघरश्री को दवाई दिलाने गांव से किशनी जा रहा था। शमशेरगंज की पुलिया के निकट तेज गति से आए ट्रक संख्या (एम 07-एचवी 3651) ने टक्कर मार दी जिससे सुघरश्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और गुरुवार की शाम शव परिजनों के हवाले कर दिया।