ईओ का पद खाली, लोगों को हो रही परेशानी
Mainpuri News - भोगांव। लगभग एक माह पूर्व नगर पंचायत के ईओ का गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना

लगभग एक माह पूर्व नगर पंचायत के ईओ का गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईओ डा. अवनीश गंगवार का एक माह पूर्व गैर जनपद मे स्थानांतरण हो गया था। इस कारण नगर के सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। नगर पंचायत द्वारा जारी किए जाने वाले जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी नहीं हो पा रहे है। अन्य अभिलेखों पर भी ईओ के हस्ताक्षर न हो पाने की वजह से काम अधर में लटका है। नगर के शिवम मिश्रा, अजय वर्मा, अरुण कुमार, सुमित वर्मा, रोहन गिहार, सुमित दिवाकर, अनुज कुमार आदि ने डीएम से नगर पंचायत में ईओ की तैनाती की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




