Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTragic Death of School Bus Driver Due to Electric Shock from HT Line

एचटी लाइन के करंट से स्कूल बस चालक की मौत

Mainpuri News - कुरावली। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित प्राइवेट स्कूल के गेट के निकट से गुजरी एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर स्कूल बस चालक की मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
एचटी लाइन के करंट से स्कूल बस चालक की मौत

कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित प्राइवेट स्कूल के गेट के निकट से गुजरी एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर स्कूल बस चालक की मौत हो गई। चालक बच्चों को घर ले जाने के लिए पार्किंग से बस बाहर निकाल रहा था। तभी बस में तार का करंट टच हो गया और चपेट में आकर चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बस चालक के परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बा स्थित जीटी रोड पर स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के गेट के निकट बिजली विभाग की एचटी लाइन है। यहां बिजली पोलों पर यह लाइन ढीली होकर नीचे आ गई है। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने से पहले बस चालक आशीष उर्फ मंजू पुत्र रतीराम निवासी ग्राम भानपुर ने बस स्कूल पार्किंग से बाहर निकाली। तभी गेट के निकट बस एचटी लाइन के तारों से टच हो गई। जिससे बस में करंट आ गया और चालक की मौत हो गई। चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी डौली ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। स्कूल संचालक आलोक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने ढीली लाइन को ऊंचा करने के लिए विभाग से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की और हादसा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें