बेसमेंट में गिरने से चोटिल हुए युवक की मौत
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के मोहल्ला नगला गोवर्धन निवासी पूर्व लेखपाल रामप्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र रविंद्र उर्फ भूरे 17 फरवरी को घर में ही काम करते समय बेसमेंट में

शहर के मोहल्ला नगला गोवर्धन निवासी पूर्व लेखपाल रामप्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र रविंद्र उर्फ भूरे 17 फरवरी को घर में ही काम करते समय बेसमेंट में गिर पड़ा। गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां से उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रविंद्र साइबर कैफे का संचालन करता था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लेखपालों ने भी अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, नीरज कुमार, सुमित वर्मा, प्रदीप सक्सेना, केपी सिंह, रंगलाल सिंह, राकेश पीटीआई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।