अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतें दो दिन में निपटाएं अधिकारी
Mainpuri News - मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को ट्रांजिट हॉस्टल में पीड़ितों की शिकायतें सुनी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को ट्रांजिट हॉस्टल में पीड़ितों की शिकायतें सुनी। जमीनी विवाद की अधिक शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी हैं, वे शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करें ताकि फरियादियों को गांव से शहर आने की समस्या से निजात मिल सके। स्थानीय स्तर पर शिकायतें निस्तारित होंगी तो फरियादियों को राहत होगी। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना भी होगी। पर्यटन मंत्री ने शिकायतों को एसडीएम और सीओ को हस्तांतरित किया और अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण अगले दो दिन में करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने सरकारी मार्गों, जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए भी कहा। पारिवारिक विवादों को मुकदमों के बिना सुलझाने के निर्देश जारी किए। मेढ़बंदी, खसरा-खतौनी की त्रुटियां दूर करने जैसी शिकायतों का निस्तारण भी मंत्री द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।