ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीएटीएम बदलकर ठगों ने निकाले 20 हजार रुपये

एटीएम बदलकर ठगों ने निकाले 20 हजार रुपये

एटीएम पर रुपये निकालने गए युवक के साथ धक्का-मुक्की कर अज्ञात ठगों ने एटीएम बदलकर उसके खाते से रुपये निकाल लिए। मामले की जानकारी होने पर उसने पुलिस...

एटीएम बदलकर ठगों ने निकाले 20 हजार रुपये
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 03 Aug 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

एटीएम पर रुपये निकालने गए युवक के साथ धक्का-मुक्की कर ठगों ने एटीएम बदलकर उसके खाते से रुपये निकाल लिए। मामले की जानकारी होने पर उसने पुलिस से शिकायत की है।

नगला हरी सिंह निवासी रवि कुमार पुत्र नौरतन सिंह ने बताया कि एक अगस्त की दोपहर एक बजे वह जीटी रोड बाईपास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपया निकालने के लिए गया था। जब वह अंदर घुसने लगा तो एटीएम में पहले से मौजूद दो लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथ में पकड़े एटीएम को नीचे गिरा दिया। किसी तरह ठगों ने एटीएम को बदल दिया। दोनों ठग एटीएम बदलने के बाद बाइक पर बैठकर भाग निकले। वह जब रुपये निकाल नहीं सका तो उसके मोबाइल पर 20 मिनट बाद रुपये निकलने का मैसेज आया। ठगों ने 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

युवक से की धक्का-मुक्की, किसी तरह बदला एटीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें