Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीThree people injured in collision between car and bike

कार व बाइक की भिड़ंत में तीन लोग घायल

दन्नाहार। क्षेत्र के ग्राम जरामई पेट्रोल पंप के सामने स्कोर्पियो व पल्सर बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कोर्पियों कार डिवाइडर के ऊपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 Aug 2024 01:25 PM
share Share

क्षेत्र के ग्राम जरामई पेट्रोल पंप के सामने स्कोर्पियो व पल्सर बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कोर्पियों कार डिवाइडर के ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ पटरी पर खड़ी दूसरी बाइक पर जा गिरी। घटना में राहगीर समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

रविवार को मैनपुरी की तरफ से तेज रफ्तार सकार्पियो कार पेट्रोल पंप से पट्रोल भरवाकर जा रही थी। उसी समय पल्सर बाइक सवार सौरभ पुत्र रनवीर निवासी ज्योंती व आलोक पुत्र गिरंद निवासी मिर्जापुर, भोगांव रोड क्रांस करने लगे। तभी कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। कार की स्पीड अधिक होने के कारण चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार डिवाइडर के ऊपर से होते हुए खड़ी दूसरी बाइक से टकरा गई। कार के टायर फटने से एक राहगीर के पैर में चोट आई है। वहीं पल्सर सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिसमें सौरभ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और तीनों वाहनों को अपनी निगरानी में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें