ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीकिसानों को नहीं होगी खाद की किल्लत : आबकारी मंत्री

किसानों को नहीं होगी खाद की किल्लत : आबकारी मंत्री

रविवार को आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री क्षेत्र के ग्राम सहारा सिमरई व लहरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने डीएपी...

किसानों को नहीं होगी खाद की किल्लत : आबकारी मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 17 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री क्षेत्र के ग्राम सहारा सिमरई व लहरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने डीएपी खाद व अन्य अपनी शिकायतों को आबकारी मंत्री के सामने रखा। जिनके निस्तारण को आबकारी मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

आबकारी मंत्री ने कहा कि किसी भी किसान को डीएपी खाद की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी पहुंचा दी गई है। डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसान परेशान न हों। जिन किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का रुपया नहीं आ रहा है उनके लिए कैंप लगवाया जा रहा है। जिसमें समाधान होगा। सभी किसानों को आधार कार्ड व ई पॉश मशीन के माध्यम से डीएपी वितरण होगी। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें