कनिष्ठ सहायक के खिलाफ एफआईआर होगी
बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को निर्वाचन कार्यों के लिए ब्लॉक कुरावली में तैनात किया गया लेकिन ये कर्मचारी न तो बीएसए कार्यालय आया और न ही कुरावली...

बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को निर्वाचन कार्यों के लिए ब्लॉक कुरावली में तैनात किया गया लेकिन ये कर्मचारी न तो बीएसए कार्यालय आया और न ही कुरावली ब्लॉक कार्यालय पहुंचा। बीएसए ने बात करने की कोशिश की तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। ड्यूटी संबंधी लेटर भी उसने रिसीव करने से इंकार कर दिया। इस लापरवाही से नाराज बीएसए ने कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश बीईओ कुरावली को दिए हैं।
बीएसए दीपिका सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी बृजेंद्र स्वरूप निगम को पत्र भेजकर जानकारी दी कि लोकसभा उपचुनाव के कार्यों के लिए बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक बिल लिपिक का काम देख रहे धनसिंह को विकासखंड कुरावली भेजा गया था। उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय मैनपुरी को योगदान देकर सौंपे गए कार्यों को करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बीएसए ने धनसिंह से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कई घंटों तक फोन बंद रखा। जब बीएसए ने पता लगाया तो जानकारी मिली कि धनसिंह 10 नवंबर को भी ब्लॉक कुरावली पर नहीं पहुंचे और न ही उनके कार्यालय में आए।
