जैसी होगी मनुष्य की दृष्टि वैसी दिखाई देगी सृष्टि
मैनपुरी। नगर के कचहरी रोड स्थित कबीर आश्रम पर रविवारसरीय सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें महंत अमर साहेब ने प्रवचन...
नगर के कचहरी रोड स्थित कबीर आश्रम पर रविवारसरीय सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें महंत अमर साहेब ने प्रवचन दिए।
कहा कि मनुष्य की जैसी दृष्टि होगी उसे वैसी ही सृष्टि दिखाई देगी। जिस मनुष्य में बहिर्मुखी दृष्टि होती है उसकी नजर में संसार के सब लोग खराब होते हैं। वह समाज व परिवार की अहमियत नहीं समझता है। कहा कि जिसके अंदर दोष दृष्टि होती है उसके अंदर धर्म व भक्ति दिखावा मात्र होती है। वहीं गुण दृष्टि में मनुष्य को अपने अवगुण व गलतियां दिखाई देने लगती हैं और दूसरे के गुण दिखाई देने लगते हैं। महंत ने कहा कि प्रेम दृष्टि के अभाव में पति-पत्नी, पिता-पुत्र, भाई-भाई व विभिन्न संप्रदाय के लोग आपस में लड़ते रहते हैं। सत्संग में आए अन्य संतजनों ने भी प्रवचन दिए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।