ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीतमंचा लेकर घर में घुसे बदमाशों ने 18 लाख के आभूषण लूटे

तमंचा लेकर घर में घुसे बदमाशों ने 18 लाख के आभूषण लूटे

शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की...

शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की...
1/ 2शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की...
शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की...
2/ 2शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की...
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 17 Mar 2020 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मोहल्ला जौहरी नगर में तमंचाधारी बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। बदमाश 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला की सास और बेटे पर तमंचे लगाकर अलमारी खुलवाई और लूटपाट कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और सीओ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई हैं। शहर में दिनदहाड़े हुई लूट से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

नगर के मोहल्ला जौहरी में मंगलवार की सुबह 7 बजे दो बदमाश विपिन शर्मा के घर में तमंचे लेकर घुस आए। बदमाशों ने घर में घुसते ही महिलाओं के साथ तमंचों की बटों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने गरिमा शर्मा पत्नी विपिन शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र को तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी दी और अलमारियों की चाबी मांगी। बदमाश ने अलमारी में रखी 40 हजार की नकदी व 18 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिए। बदमाशों को देखकर गरिमा की बड़ी बेटी शिवांगी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे, उसकी मां व 70 वर्षीय आशा पत्नी स्व. रामबाबू शर्मा को तमंचों की बटों से पीटकर घायल कर दिया। गरिमा ने मामले की तहरीर मिलने पर घटना का मुकदमा दर्ज किया है। विपिन खेती बाड़ी का काम करते हैं।

एक बदमाश की पहचान, एक अज्ञात भी था साथ

भोगांव। तहरीर में गरिमा ने बताया कि उसने एक बदमाश की पहचान अरसद उर्फ पिद्दी पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला पटीगली के रूप में की है। उसके साथ एक अज्ञात बदमाश भी था। तहरीर में बताया कि बदमाश सोने का हार, मंगलसूत्र, कंठीमाला, दो चैन बड़ी, एक चैन बच्ची की, दो अंगूठी बच्चों की, दस अंगूठी बड़ी, तीन जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी डायमंड सेट, एक जोड़ी कुंडल, चार जोड़ी चांदी की पायले, 10 सिक्के चांदी के लूट ले गए हैं। इन आभूषणों की कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी ने खुलासे के लिए दो टीमें गठित कीं

भोगांव। सुबह हुए लूटकांड की जानकारी एसपी अजय कुमार पांडेय को मिली तो वह सीओ प्रयांक जैन के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवारीजनों से मामले की जानकारी ली और मौके पर निरीक्षण कर सबूत जुटाए। एसओजी टीम के अलावा थाने की पुलिस भी लगाई गई है। एसपी ने परिवार को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने बताया कि गरिमा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायल गरिमा व शिवांगी का मेडिकल कराया है।

मामले की जानकारी मिलते ही वह सीओ के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

अजय कुमार पांडेय, एसपी मैनपुरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें