ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीशहरी बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली की कसरत शुरू

शहरी बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली की कसरत शुरू

मैनपुरी। नगर क्षेत्र में बिजली बिलों के बकाए की वसूली के लिए उपखंड प्रथम के

शहरी बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली की कसरत शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 05 Dec 2021 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

मैनपुरी। नगर क्षेत्र में बिजली बिलों के बकाए की वसूली के लिए उपखंड प्रथम के अधिकारियों ने रणनीति बना ली है। इस उपखंड में 2397 ऐसे बकाएदार हैं, जिनके ऊपर विभाग का 4 करोड़ से अधिक रुपये का बकाया है। अधिशासी अभियंता ने इन बिलों की वसूली के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों संग बैठक कर वसूली की प्लानिंग पर काम शुरू करा दिया है।

अधिशासी अभियंता वितरण खंड प्रथम मगेंद्र अग्रवाल ने एसडीओ पदम गर्ग के साथ मैनपुरी शहर के सभी उपकेंद्रों के लाइन स्टाफ के साथ बैठक की। उन्होंने ओटीएस योजना के अंतर्गत 5 हजार से ऊपर के बकाएदारों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 5 हजार से ऊपर के बकाएदारों की संख्या 2397 है, जिन पर 4 करोड़ 4 लाख रुपये बकाया हैं। सभी से कहा गया, 15 दिसंबर तक इन उपभोक्ताओ से मिलकर बकाया बिलों का भुगतान कराना सुनिश्चित करे।

नगर क्षेत्र के 5 हजार से अधिक के बकाएदार

उपकेंद्र संख्या वकाया

सिविल लाइन 602 95लाख

ज्योती रोड़ 319 46 लाख

देबी रोड़ 280 46 लाख

करहल रोड़ 427 79 लाख

पावर हाउस 762 1 करोड़, 35 लाख

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें