Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीTeenager Dies in Road Accident in Mainpuri Father Files Case Against Truck Driver

ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत, मुकदमा किया दर्ज

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धारेऊ के निकट हुए सड़क हादसे में 14 वर्षीय रोहित की मौत हो गई। पिता राजेश कुमार ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। घटना 9 अगस्त...

ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत, मुकदमा किया दर्ज
Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 Aug 2024 08:18 AM
हमें फॉलो करें

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धारेऊ के निकट हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक के खिलाफ मृतक किशोर के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। 9 अगस्त की शाम 4 बजे के करीब हुई इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ठलोआपुर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका 14 वर्षीय पुत्र रोहित अपने ग्रामवासी रिश्ते के ताऊ सुभाष के साथ गांव जा रहा था। तभी एसआर गार्डन के निकट ट्रक संख्या एचआर38 एक्स 2455 ने उसे टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना से जुड़े ट्रक को पकड़ लिया और कोतवाली लाकर खड़ा कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें