थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों पर गई किशोरी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म की कोशिश की गई। किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपी भाग निकला। आरोप है कि घटना की शिकायत आरोपी के घर जाकर की गई तो परिजनों ने भी पीड़ितों को धमका दिया। थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करा दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर पुलिस को जानकारी दी कि उसकी नाबालिग पुत्री मंगलवार की शाम खेतों पर गई थी तभी गांव के ही युवक ने अकेला पाकर उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसने गोली मारने की धमकी भी दी। शोरगुल होने पर आरोपी भाग गया। घर आकर किशोरी ने घटना की जानकारी दी तो परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंच गए जहां आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता के परिजनों को धमकाया। थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगा दी गई है। जल्द उसे पकड़ा जाएगा।