Teachers Protest in UP Bike Rally Against TET Mandate Causes Traffic Jam टेट अनिवार्य करने के विरोध में निकाली बाइक रैली , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTeachers Protest in UP Bike Rally Against TET Mandate Causes Traffic Jam

टेट अनिवार्य करने के विरोध में निकाली बाइक रैली

Mainpuri News - मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर सोमवार को शहर में शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 8 Sep 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
टेट अनिवार्य करने के विरोध में निकाली बाइक रैली

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को शहर में शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। नौकरी में आने के बाद टीईटी की अनिवार्यता से नाराज शिक्षकों की बाइक रैली में भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे शहर में जाम के हालात बन गए। शिक्षक हाथों में पट्टिकाएं, बैनर लेकर नौकरी लगने के बाद नियमों के बदलने और टीईटी की अनिवार्यता का विरोध कर रहे थे। रैली के बाद प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन आरओ ध्रुव शुक्ला को सौंपा गया। बाइक रैली में जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि नौकरी लगने के 20 से 25 वर्षों बाद अब टीईटी की अनिवार्यता का फरमान शिक्षकों को स्वीकार नहीं है।

सरकार को इसका स्थाई समाधान खोजना होगा। जिला मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है लेकिन आज शिक्षक को अपराधी की तरह देखा जा रहा है। नियुक्ति के समय जारी अर्हता को पूर्ण करने के बाद ही शिक्षक सेवा में आए थे लेकिन अब नई अर्हता थोपना शिक्षकों के उत्पीड़न जैसा है। जिला संयोजक केपी सिंह ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता पुराने शिक्षकों के साथ अन्याय है, क्योंकि उनकी नियुक्ति के समय जो अर्हता निर्धारित थी उसे पूरा करने के बाद ही उनकी नियुक्ति हुई थी। जिला कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कहा कि सरकार पर्दे के पीछे से खेलना बंद करे, यदि सरकार शिक्षक हितैषी है तो आरटीई एक्ट में बदलाव कर पुराने शिक्षकों को टेट से मुक्त करे। संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर राही ने कहा कि शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा सरकार न ले। सरकार किसी न किसी बहाने से शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।